Canadian Female hockey player breast-feeds her child in team's locker room | वनइंडिया हिंदी

2018-04-02 39

A Canadian female hockey player took the social media by storm after her mother clicked the photography of her daughter breast-feeding her 6 month old child in the locker room, before and during the match.

कनाडा की हॉकी खिलाड़ी ने एक बड़ा कदम उठाया। इस महिला हॉकी खिलाड़ी ना सिर्फ मैच के बीच में अपने बच्चे को ड्रेसिंग रूम में स्तनपान कराया बल्कि उसकी तस्वीर को भी सोशल मीडिया साझा किया है। सेरा स्माल ने फेसबुक पर अपने आठ माह के बच्चे को स्तनपान कराते हुए तस्वीर साझा की है, जिसमे वह ग्रोवेडेल वाइपर्स हॉकी की ड्रे्स में हैं और ड्रेसिंग में अपने बच्चे को स्तनपान करा रही हैं। यह तस्वीर सेरा की मां माडेना लैंकट्री ने क्लिक की है।